Hello दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूँ की सब लोग खुश ही होंगे | दोस्तों स्वागत है आपका मेरी इस ब्लॉग website-: Ab ke Blogs में जहाँ पर आपको online earning से जुडी सभी महत्वपुर्ण सूचनाये व् रोचक जानकारियां प्राप्त होती हैं
तो दोस्तों Title को पढ़कर आपको तो पता चल ही गया होगा की आज हम इस Blog में बात करने वाले है की How to Earn Money Online यानि की online काम करके पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों वैसे तो Internet से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिन से आप लोग पैसे Earn कर सकते है पर आज मैं आपको इस Blog के माध्यम से ऐसे 10 तरीकों के बारे में बताऊंगा जो की 100 % Genuine हैं और जिन तरीको से आप काम करके अपनी मेहनत व लगन के हिसाब से पैसे Earn कर सकते हैं जी हाँ दोस्तों इन तरीको से आप मेहनत के हिसाब से पैसे कमा सकते है ।
दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लोग इन तरीको की मदत से महीने के लाखो रुपये कमा लेते है तो दोस्तों इस Post को पढने के बाद आपको भी उन तरीको के बारे में जानकारी मिलेगी इसलिए इस article को अंत तक जरूर पढ़े।
दोस्तों आज मैं आपको जिन तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ उन तरीको में आपको अपना समय देना होगा व पूरी मेहनत से काम करना होगा तभी जाकर आप भी उस Label तक पहुंच पाएंगे जहां आप महीने के लाखो कमा सकते है।
तो दोस्तों चलिए अब जान लेते है की कौन से वे 10 ऐसे तरीके है जिनसे आप अपनी Online Earning शुरू कर सकते हैं-:
1. Blogging ( ब्लॉग्गिंग )
Dosto जब भी हम Online Earning की बात करते है तो हमारे सामने सबसे पहला व सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग से Earn करने का आता है। दोस्तों आप अपनी Blog website से अपनी online Earning शुरू कर सकते है और अपनी मेहनत के हिसाब से पैसे Earn कर सकते है।
Blogging क्या है ?
"दोस्तों Blogging एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदत से आप अपने विचारो ,अनुभव और Knowledge को दुनिया में कही भी लोगो तकअपनी ब्लॉग website के जरिये Share कर सकते हैं। "
Blogging से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों अब हम बात करते है की ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए ? इसके बारे में
वैसे तो ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते होते है पर आज मैं आपको सबसे अच्छे रास्तो के बारे में बताने वाला हूँ।
1.1 गूगल AdSense से money Earning
दोस्तों Google AdSense अपनी Blog पे ads दिखाकर पैसे कमाने का एक बेहद ही आसान व मुफ्त और Genuine तरीका है।
दोस्तों आप अपनी website पर Google AdSense का Approval लेकर AdSense के ads लगाकर पैसे Earn कर सकते हैं।
Friends गूगल AdSense आपको PPC यानि की Pay Per Click के हिसाब से पैसे देता है और आपके AdSense account में 100$ होने पर आप इस amount को अपने Bank Account में transfer कर सकते है।
1.2 Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate मार्केटिंग क्या है ?
दोस्तों Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है। जिसमे आप किसी भी company के product के ads अपनी Blog Website लगाकर उनके Product को प्रमोट कराते हैं तो आपको company Commission देती है।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
दोस्तों बात करे की Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?तो दोस्तों affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आप अपनी ब्लॉग Website पे किसी भी E-Commers site जैसे Amazon , Flipkart आदि से product का लिंक लेकर अपने Blog पोस्ट से प्रमोट कराये और लोग आपके दिए हुए Affiliate Link से product खरीदेंगे उस पर आप को Commission मिलता जिससे आप की Earning होती है।
2. YouTube ( यूट्यूब )
Dosto Online Earning का दूसरा सबसे अच्छा और चर्चित तरीका है YouTube मुझे लगता है कि मुझे इस Platform के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योकि आप में से सभी लोग इस platform के बारे में तो जानते ही होंगे।
2.1 AdSense से Earning
2.2 Affiliate मार्केटिंग से Earning
2.3 Sponsorship से Earning
3. Freelancing से पैसे कमाए
Freelancing क्या होता है ?
दोस्तों Freelancing वह तरीका है जिसमे आप लोग किसी दुसरे व्यक्ति का काम करके आप उससे अपनी payment ले सकते हैं। दोस्तों आप Freelancing Full-time और part-time दोनों तरीको से कर सकते है। दोस्तों आपके मन में अब ख्याल आ रहा होगा की हम यह काम कहाँ कर सकते है। तो दोस्तों इसके लिए काफी सारी Websites है जैसे -: Freelancer ,Upwork etc.
Freelancing से पैसे कैसे कमाए ?
Freelancing से आप एक ही तरीके से पैसे कमा सकते है वो है अपने Client का काम पूरा करके दोस्तों यह एक trusted तरीका है। जिससे अप्प Earning कर सकते है।
Freelancing के बारे में और जानने के लिए यह भी जरूर पढ़ें :- Freelancing क्या होता है ? और इसे कैसे करते है ?जाने Hindi में 🔥🔥 in 2020
4. Sell Your Photos And Earn Money
दोस्तों यदि आपको Photography का शौक है। तो आप अपनी photos को Online Sell करवा सकते है और उनसे पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा की हमारी Photos को कौन खरीदेगा तो मै आपको बता दू की हम गूगल पर किसी दुसरे की image को बिना उसकी अनुमती के Use नहीं kar सकते इसलिए जो बड़ी बड़ी कम्पनिया है वो photos को खरीदती हैं। और उनका इस्तमाल करती हैं।
दोस्तों आप अपनी photos को sutterstok जैसे websites पर जाकर बेच सकते हैं। और उनसे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
5. E-Book seller
दोस्तों दुनिया में कई लोग ऐसे भी है जो E-Books sell करने के बाद लाखो में passive income कमा रहे है। दोस्तों हम जब भी बुक लिखने की बात सुनते है तो हमें लगता है की यह बहुत कठिन काम है या इसकी Tranning ली जाती होगी लेकिन मैं आपको बता दू की ऐसा कुछ भी नहीं होता है।
अगर आपको किसी Field में अच्छी Knowladge है तो आप उसके बारे में एक 60-70 pages की एक बुक तो लिख ही सकते है।
अब बात करते है की इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? तो दोस्तों अप्प अपनी इ-बुक को amazon या फिर किसी अन्य site पर sell करके पैसे कमा सकते है और इस काम से आपकी Passive इनकम भी होने लगेगी।
6.Telegram Channel से Earning
जी हाँ दोस्तों आप Telegram चैनल बनाकर भी पैसे कमा सकते है। मैं ऐसे कई telegram चैनल को जनता हु जो लाखो में पैसे कमाते है।
दोस्तों अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा की हम Telegram से कैसे पैसे Earn कर सकते है। तो दोस्तों मैं आपको बता दू की telegram आपको कोई पैसे नहीं देता है लेकिन आप जब अपने चैनल को Grow कर लेते हैं तो आप उन पर affiliate link देकर अपनी Earning को बढ़ा सकते हैं।
7. Online Teaching
दोस्तों आप लोग Online Teacher भी बन सकते हो और बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते हो। यदि आपको teaching का knowledge है तो आप इन तरीको से पैसे कमा सकते हो।
7.1 Open Your YouTube Channel
अगर आपको पढाना आता है तो आप अपना खुद का YouTube Channel खोल सकते है और अपनी ऑनलाइन Earning की शुरुआत कर सकते हैं।
7.2 Unacadmy जैसी sites पर Teaching के लिए apply करे
अगर आपको टीचिंग का अच्छा ज्ञान है तो आप unacademy जैसी sites पर जाकर Teaching के लिए apply कर सकते है और अप्रूवल मिलने के बाद आपकी Online Earning भी शुरू हो जाएगी आप जितनी अच्छी तरह पढ़ाएंगे आपकी उतनी ही ज्यादा earning होगी।
8. App developer
दोस्तों यदि आपको Coding व App बनाना आता हैं तो आप अपने द्वारा बनाये गए aap को google play store पर Publish करके Unlimited Earning कर सकते है। जितनी ज्यादा आपके आप की डाउनलोड संख्या होगी उसी हिसाब से आपकी earning होगी। दोस्तों aap बनाने के बाद आपकी Passive income होना चालू हो जाती है मतलब जब आप सो रहे होंगे उस समय भी आपकी Earning होती रहती है।
9. Photo And video editor
जी हाँ दोस्तों Photo and video editor आप ये काम करके भी पैसे Earn कर सकते हैं। आप लोगो को उनकी Photos और Videos edit करने के बदले में payment ले सकते है।
या फिर आपको जॉब भी मिल जाती है आप इस प्रकार से भी Earning कर सकते हैं। या फिर आप अपना खुद का एक Online या Offline Bussiness भी शुरू कर सकते है।
या फिर आप freelancing भी कर सकते है।
10. Give Online Service
जी हाँ दोस्तों आप लोगो को online सर्विस भी provide करा सकते हैं दोस्तों यदि आपके अंदर कोई Skill है जैसे की Contant writting ,video edting ,Photo editing आदि। ऐसी Skills है तो आप अपनी एक खुद website बनाकर उस वेबसाइट पर लोगो को अपनी service provide करा सकते है और उनसे काम करवाने के बदले पैसे earn कर सकते है।
Conclusion ( निष्कर्ष ) -:
दोस्तों आज मैंने इस ब्लॉग की मदत से आपको 10 ऐसे तरीको के बारे में बताया जिनसे आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे और इस पोस्ट या फिर किसी और टॉपिक से relative कोई भी डाउट हो तो comment ज़रूर करे धन्यवाद !
Freelancing क्या होता है ?
Freelancing से पैसे कैसे कमाए ?
4. Sell Your Photos And Earn Money
दोस्तों यदि आपको Photography का शौक है। तो आप अपनी photos को Online Sell करवा सकते है और उनसे पैसे कमा सकते हैं।
5. E-Book seller
6.Telegram Channel से Earning
जी हाँ दोस्तों आप Telegram चैनल बनाकर भी पैसे कमा सकते है। मैं ऐसे कई telegram चैनल को जनता हु जो लाखो में पैसे कमाते है।
दोस्तों अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा की हम Telegram से कैसे पैसे Earn कर सकते है। तो दोस्तों मैं आपको बता दू की telegram आपको कोई पैसे नहीं देता है लेकिन आप जब अपने चैनल को Grow कर लेते हैं तो आप उन पर affiliate link देकर अपनी Earning को बढ़ा सकते हैं।
7. Online Teaching
दोस्तों आप लोग Online Teacher भी बन सकते हो और बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते हो। यदि आपको teaching का knowledge है तो आप इन तरीको से पैसे कमा सकते हो।
7.1 Open Your YouTube Channel
7.2 Unacadmy जैसी sites पर Teaching के लिए apply करे
अगर आपको टीचिंग का अच्छा ज्ञान है तो आप unacademy जैसी sites पर जाकर Teaching के लिए apply कर सकते है और अप्रूवल मिलने के बाद आपकी Online Earning भी शुरू हो जाएगी आप जितनी अच्छी तरह पढ़ाएंगे आपकी उतनी ही ज्यादा earning होगी।
8. App developer
2 टिप्पणियाँ